Home > टेक अपडेट > भारत में लॉन्च हुआ वीवो वी20, इसमें है एंड्रॉयड 11 और ट्रिपल कैमरा

भारत में लॉन्च हुआ वीवो वी20, इसमें है एंड्रॉयड 11 और ट्रिपल कैमरा

भारत में लॉन्च हुआ वीवो वी20, इसमें है एंड्रॉयड 11 और ट्रिपल कैमरा
X

नई दिल्ली। Vivo ने अपनी वी सीरीज का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo V20 है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा और ड्यूड्रॉप नॉच में सेल्फी कैमरा मिलता है। भारत में आने वाला यह पहला फोन है, जो एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। भारत में Vivo V20 के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये है और इसका 256 जीबी स्टोरेज विकल्प 27,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह तीन कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा, जो मिडनाइट जैज़, मूनलाइट सोनाटा और सनसेट मेलोडी हैं। यह प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 20 अक्तूबर से शुरू होगी।

वीवो वी20 एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटचओएस 11 पर चलेगा और इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी + एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। यह फोन 8 जीबी रैम और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट के संग आता है। वीवो ने वीवो वी20 पर 128 जीबी स्टोरेज दिया है। यह फोन 4000 एमएएच की बैटरी से लैस है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.89 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर। इसके अतिरिक्त एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है और एफ/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मिलता है। इसमें एफ/2.0 ऑटोफोकस लेंस के साथ 44 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

Updated : 14 Oct 2020 8:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top