Home > टेक अपडेट > अनचाहे कॉल और एसएमएस से मिलेगी मुक्ति

अनचाहे कॉल और एसएमएस से मिलेगी मुक्ति

अनचाहे कॉल और एसएमएस से मिलेगी मुक्ति
X

नई दिल्ली। सॉफ्टवेयर कंपनी टेक महिंद्रा माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर स्पैम कॉल और एसएमएस से निपटने के लिए ब्लॉकचेन आधारित तकनीक से समाधान तैयार करेगी।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (टीआरएआई) के अनुसार अनचाहे कॉल और एसएमएस पूरे देश में दूरसंचार ग्राहकों के लिए एक बड़ी समस्या बने हुए हैं। ट्राई इस खतरे को रोकने के लिए उद्योग जगत के हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

टेक महिन्द्रा की ओर से जारी एक बयान में उनके ब्लॉकचेन के ग्लोबल प्रैक्टिस लीडर राजेश धुड्डू ने कहा कि टेक्नोलॉजी के रूप में ब्लॉकचैन एक शक्तिशाली उपकरण है। इसका इस्तेमाल कर स्पैम कॉल और धोखाधड़ी से बचा जा सकता है और उपयोगकर्ता की जानकारी को सुरक्षित रखा जा सकता है।

समाधान पारिस्थितिक तंत्र में सभी संबंधित पार्टियों को ब्लॉकचैन पर लाएगा। इससे दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और टेलीमार्केटर्स पंजीकरण और अनुमति तय होगी जो ट्राई विनियमन के सिद्के अनुरूप हैं।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के नेशनल टेक ऑफिसर प्रशांत शुक्ला ने कहा कि क्लाउड और ब्लॉकचैन का पूरे नियम एवं व्यवास्था पालन उसकी निगरानी और लागू करने का एक नया तरीका सुनिश्चित करेगा।

Updated : 27 Aug 2018 10:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top