Home > टेक अपडेट > ट्विटर ने ग्‍लोबल #TweetUps किया लॉन्‍च

ट्विटर ने ग्‍लोबल #TweetUps किया लॉन्‍च

ट्विटर ने ग्‍लोबल #TweetUps किया लॉन्‍च
X

नई दिल्ली। ट्विटर ने ग्‍लोबल #TweetUps लॉन्‍च किया है। #TweetUp का उद्देश्य संवाद की ताकत के माध्‍यम से ऑनलाइन संवाद को ऑफलाइन पहुंचाना, विविध संस्‍कृतियों एवं जातीयता के बीच की बाधाओं को तोड़ना है। ट्विटर ने शेयर्ड_स्टूडियोज के साथ साझेदारी की है ताकि इमर्सिव पोर्टल्स का निर्माण किया जा सके जहां एक जैसे जीवन अनुभव वाले लोग आपस में एक दूसरे से जुड़ सकें।

शेयर्ड_स्टूडियोज ने समूचे विश्‍व में न्‍यूयॉर्क से लेकर नैरोबी, सोल से लेकर साओ पाउलो और लॉस एंजेलिस से लेकर लंदन तक 40 जगहों पर #TweetUps को एक्टिवेट किया है। भारत में यह #TweetUp दिल्ली में स्थित है। इसके तहत कोई भी इस पोर्टल में प्रवेश करके फौरन दुनिया भर में किसी भी व्यक्ति से कहीं से भी किसी भी चीज के बारे में बात कर सकता हैं। यह 4 अगस्त तक लाइव रहेगा और लाइव रहने के दौरान समूह वार्तालाप, संगीत और नृत्य और महिला सशक्तिकरण और साझा हितों के बारे में सामयिक चर्चाओं सहित क्‍यूरेटेड, अनुभवजन्‍य गतिविधियों की एक श्रृंखला की मेजबानी करेगा। इन #TweetUps में बातचीत स्थानीय क्यूरेटर द्वारा शुरू और संचालित की जाएगी।

Updated : 2 Aug 2019 4:40 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top