Home > टेक अपडेट > इस स्मार्टफोन को पांच मिनट में चार्ज करने पर होंगी दो घंटे बात

इस स्मार्टफोन को पांच मिनट में चार्ज करने पर होंगी दो घंटे बात

इस स्मार्टफोन को पांच मिनट में चार्ज करने पर होंगी दो घंटे बात
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। ओप्पो ने साथ दिन पहले ही ओप्पो एफ9 प्रो के साथ ओप्पो एफ9 भी लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी आज (15 सितम्बर) से स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और ओप्पो के स्टोर पर फोन को बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। ओप्पो एफ 9 स्मार्टफोन ओप्पो एफ9 प्रो से ज्यादा बेहतर है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर होगा। ओप्पो एफ9 की कीमत 19,990 रुपये है। इसमें 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह दो कलर वेरियंट्स, मिस्ट ब्लैक और स्टेलर पर्पल कलर में उपलब्ध होगा। अगर ओप्पो एफ 9 प्रो के कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 23,990 रुपये है। यह 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज में मिलता है।


यह है फोन की विशेषताएं-

ओप्पो एफ9 में 6.3 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080x2280 पिक्सल है। डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आती है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिस पर कंपनी की स्किन है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। रैम 4 जीबी है। डिवाइस में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ओप्पो एफ9 में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आता है। इसका अपर्चर एफ/1.85, एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन का डाइमेंशन 156.7 x 74.0 x 7.99 मिलीमीटर है। डिवाइस को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Updated : 15 Sep 2018 1:51 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top