फ्लिपकार्ट पर आज से उपलब्ध होगा यह स्मार्टफोन, जानें कीमत

X
By - Swadesh Digital |17 Jun 2019 2:54 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली। ट्रांसन होल्डिंग की ऑनलाइन एक्सक्लूसिव सब-ब्रांड इन्फिनिक्स का नया मार्टफोन इन्फिनिक्स हॉट 7 प्रो 17 जून से लेकर 21 जून तक फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा। यह जानकारी रविवार को कंपनी ने दी।
इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है।
कंपनी का दावा है कि10,000 रुपये से कम कीमत में भारत के बाजार में इन्फिनिक्स हॉट 7 प्रो पहला स्मार्टफोन है जो 6जीबी रैम से लैस है।
इस फोन में 6.19 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें मीडिया टेक हेलियो पी-22 प्रोसेसर के साथ 6जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
इस स्मार्टफोन में एआई समर्थित 13 एमपी व 2 एमपी का डुअल रियर कैमरा है जो एआई पोर्टे्रट व ब्यूटी मोड से लैस है।
इसके अलावा, फोन में 4000 एमएच की क्षमता वाली बैटरी है और यह 9 पाई आधारित एक्सओएस 5.0 आउट ऑफ द बॉक्स से चालित है।
Next Story
