Home > टेक अपडेट > 108MP कैमरा में आ रहा है यह स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

108MP कैमरा में आ रहा है यह स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

108MP कैमरा में आ रहा है यह स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
X

नई दिल्ली। शाओमी ने करीब एक महीने पहले अपनी फ्लैगशिप सीरीज Mi 10 पेश की थी। MWC 2020 कैंसल होने के बाद से Xiaomi Mi 10 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर तस्वीर साफ नहीं थी। अब कंपनी ने Mi 10 सीरीज की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म कर दी है। शाओमी 27 मार्च को Xiaomi Mi 10 और Xiaomi Mi 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। चीन में इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है।

चीन में लॉन्च हो चुके ये दोनों नए स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 के साथ आते हैं। इसके अलावा फोन का एक और खास फीचर इनमें दिया गया 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

शाओमी Mi 10 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 40,000 रुपये) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,299 युआन (करीब 43,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, इसके टॉप वेरियंट 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,699 युआन (करीब 47,000 रुपये) है। शाओमी एक 65W का चार्जर भी लेकर आई है, जिसकी कीमत 149 युआन (करीब 1500 रुपये) रखी गई है। दूसरे पावरफुल डिवाइस Mi 10 Pro के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,999 युआन (करीब 50,000 रुपये) और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,499 युआन (करीब 55,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, इसके टॉप ऐंड वेरियंट 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,999 युआन (करीब 60,000 रुपये) है। शाओमी Mi 10 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला यह डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आता है। फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, और दो अन्य सेंसर 2 मेगापिक्सल के हैं। फोन 8K रेजॉलूशन वाला विडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W वायर और वायरलेस दोनों तरह की चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। बात करें Mi 10 Pro की तो, इस फोन में भी क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। हालांकि, इसमें 20 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर और एक 12 मेगापिक्सल व एक 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।

Updated : 10 March 2020 6:02 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top