Home > टेक अपडेट > इस प्लान में मिल रहा है 1.5 जीबी डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग

इस प्लान में मिल रहा है 1.5 जीबी डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग

इस प्लान में मिल रहा है 1.5 जीबी डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग
X

नई दिल्ली। टेलिकॉम इंडस्ट्री में पिछले कुछ महीने से काफी बदलाव हो रहे हैं। Airtel और Vodafone-Idea के साथ ही Reliance Jio ने दिसंबर 2019 में अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया था। हालांकि, टैरिफ महंगा होने के बाद भी इन कंपनियों के बीच बेस्ट बेनिफिट वाले प्लान देने की होड़ लगी है। कंपनियों की कोशिश है कि वे इन बेनिफिट्स के जरिए टैरिफ बढ़ने के बाद भी अपने सब्सक्राइबर बेस को बढ़ा सकें। टैरिफ बढ़ने के बाद एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दे रहे हैं, वहीं जियो केवल अपने नेटवर्क पर ही अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग बेनिफिट दे रहा है। जियो यूजर्स को दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए प्लान्स में लिमिटेड फ्री मिनट्स मिलते हैं। नए टैरिफ के आने के बाद भी इन तीनों कंपनियों के प्लान में ज्यादा फर्क नहीं है। यूजर्स की बात करें तो उन्हें बेस्ट डेटा वाले प्लान्स ज्यादा पसंद आते हैं। यूजर्स के बीच डेली 1.5जीबी डेटा वाला प्लान सबसे ज्यादा पॉप्युलर है। तो आइए जानते हैं इन तीनों कंपनियों में कौन बेस्ट 1.5जीबी डेली डेटा वाला प्लान ऑफर कर रहा है।

एयरटेल के 1.5जीबी डेली डेटा वाले प्लान 28 दिन से 365 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इनमें 249 रुपये (28 दिन वैलिडिटी), 399 रुपये (56 दिन वैलिडिटी), 555 रुपये (84 दिन वैलिडिटी) और 2,398 रुपये (365 दिन वैलिडिटी) के प्लान शामिल हैं। इन सभी प्लान में कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर कर रही है। प्लान में मिलमे वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इनमें विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम के फ्री ऐक्सेस के साथ FASTag की खरीद पर 150 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।

एयरटेल की तरह वोडाफोन-आइडिया के भी डेली 1.5जीबी डेटा देने वाले प्लान 28 से 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। टैरिफ हाइक के बाद वोडाफोन के पोर्टफोलियो में डेली 1.5जीबी डेटा ऑफर करने वाले प्लान में 249 रुपये (28 दिन वैलिडिटी), 399 रुपये (56 दिन वैलिडिटी), 555 रुपये (70 दिन वैलिडिटी), 599 रुपये (84 दिन वैलिडिटी) और 2399 रुपये (365 दिन वैलिडिटी) वाले प्लान शामिल हैं। इन प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को कंपनी किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और वोडाफोन प्ले के साथ जी5 का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।

रिलायंस जियो यूजर्स को डेली 1.5जीबी डेटा वाले चार प्लान (199 रुपये, 399 रुपये, 555 रुपये और 2,020 रुपये) ऑफर कर रहा है। सभी प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस ऑफर किया जा रहा है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इन प्लान में फ्री मिनट्स मिलते हैं।

28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले 199 रुपये के प्लान में यूजर्स को नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट मिलते हैं। इसी तरह 399 रुपये के प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ 2000 मिनट दिया जा रहा है। 555 रुपये वाले प्लान में 84 दिन के लिए 3000 नॉन-जियो कॉलिंग मिनट्स मिलते हैं। वहीं, बात अगर 2,020 रुपये वाले प्लान की करें तो इसमें 12,000 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं। यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इन प्लान्स के साथ कंपनी यूजर्स को अडिशनल बेनिफिट्स भी दे रही है। इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक के साथ ही दूसरे कई जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Updated : 14 Jan 2020 9:42 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top