Home > टेक अपडेट > ओप्पो का यह स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

ओप्पो का यह स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

ओप्पो का यह स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत
X

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपने ए33 मॉडल पर कीमत में कटौती की है। कंपनी ने फोन का दाम 1,000 रुपये कम कर दिया है। ओप्पो ने अक्टूबर में ही A33 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी और 18वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ओप्पो ए33 स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले एक ही वेरियंट में आता है। 1,000 रुपये की कटौती के बाद अब इस फोन की कीमत 10,990 रुपये हो गई है। फोन को 11,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह दो कलर ऑप्शन- मिंट क्रीम और मूनलाइट ब्लैक में आता है। कंपनी ने प्राइस कट का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया है, हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर नई कीमत अपडेट कर दी गई है।

इस स्मार्टफोन में पंच होल डिजाइन के साथ 6.5 इंच का HD+ (720x1600 पिक्सल्स रिज़ॉल्यूशन) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। कैमरा में 6x डिजिटल जूम, प्रोफेशनल मोड, पैनोरमा मोड और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो ए33 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Updated : 21 Nov 2020 10:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top