स्नैपचैट लेकर आ रहा है यह नया फीचर, जानें

X
By - Swadesh Digital |9 Jun 2019 6:35 PM IST
Reading Time: मुंबई। सोशल मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप स्नैपचैट में जल्द ही नया फीचर देखने को मिलेगा, जिसमें एक स्टीकर की मदद से प्राइवेच ग्रुप चैटिंग का हिस्सा बना जा सकेगा। इस फीचर की जानकारी जैन मैन्चुन वोंग ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। पोस्ट में कहा गया है कि स्नैपचैट ग्रुप चैट स्टीकर तैयार कर रहा है। साथ ही उसमें कहा गया है कि इंस्टाग्राम भी इस तरह का फीचर तैयार कर रहा है, जिसकी जानकारी बीते महीने दी थी। अब देखने होगा कि दोनों में से कौन यह फीचर पहले लॉन्च करता है।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि एप अपने खो रहे यूजरबेस को दोबारा वापस पाना चाहता है। यह अपने आप में एक नया फीचर है, जो किसी अन्य मोबाइल एप में अब तक मौजूद नहीं है।
Next Story
