Chatgpt in Health Sector: डॉक्टर से आगे निकला AI, चैट जीपीटी ने कर दिखाया ब्लड कैंसर का इंडीकेशन

डॉक्टर से आगे निकला AI, चैट जीपीटी ने कर दिखाया ब्लड कैंसर का इंडीकेशन
X
हाल ही में AI की महान उपलब्धि सामने आई है जहां पर टेक्नोलॉजी ने डॉक्टर की कला को भी पीछे छोड़ दिया।

Chatgpt in Health Sector: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी Chatgpt का प्रयोग लगातार होते जा रहा है जो हर सेक्टर में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। हाल ही में AI की महान उपलब्धि सामने आई है जहां पर टेक्नोलॉजी ने डॉक्टर की कला को भी पीछे छोड़ दिया। दरअसल यह मामला फ्रांसीसी सामने आया है जो चमत्कार कर देने जैसा है।

जानिए पूरा मामला

यह मामला फ्रांस का बताया जा रहा है। यहां पर रहने वाली 27 साल की महिला ब्लड कैंसर से जूझ रही थी जिसकी पहचान Chat Gpt ने 1 साल पहले ही कर दी थी जबकि डॉक्टर्स इसकी पहचान बाद में कर गए। बताया जा रहा है कि, फ्रांस की राजधानी पेरिस में मार्ली गार्नराइटर नाम की महिला को कई महीनों से रात को पसीना आना, स्किन में खुजली और जलन जैसी दिक्कतें हो रही थीं। जहां जांच में सबकुछ नॉर्मल था।

महिला ने अपने चैट जीपीटी पर की बात

महिला के टेस्ट रिपोर्ट बिल्कुल नॉर्मल आने के बाद महिला ने AI चैट जीपीटी तकनीक का सहारा लिया। इस पर महिला ने अपने लक्षणों के बारे में पूछा। इसके बाद चैटजीपीटी ने बताया कि ये ब्लड कैंसर (Hodgkin lymphoma) के लक्षण हो सकते हैं। पहले तो महिला ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया, उनके दोस्तों ने भी कहा कि AI से इलाज नहीं होता।

डॉक्टर की जांच के बाद हुआ यकीन

AI के बाद महिला ने तबियत खराब होने पर इलाज कराया। इलाज के दौरान उनके लंग्स में एक बड़ी गांठ सामने आई. चैकअप के बाद पता चला कि उन्हें Hodgkin lymphoma है यानि वह ब्लड कैंसर से जूझ रही थी। महिला समेत उसके दोस्तों को यकीन हुआ कि, डॉक्टर की जांच से पहले ही AI ने ब्लड कैंसर की जांच की थी।

Tags

Next Story