Tech News: जल्द इन 23 शहरों को मिलेगा Vi 5G का इंटरनेट, कंपनी ने की बड़ी तैयारी

Vodafone Idea: टेलीकॉम सेक्टर में वोडाफोन आइडिया कंपनी अपनी 5G सर्विस यूजर्स को दे रही है जिससे उसके ग्राहक जुड़े रहे। हाल ही में वोडाफोन आइडिया कंपनी ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बड़ी खुशखबरी दी है जिसके जरिए जल्द ही देश के 23 और शहरों में अपनी 5G सर्विसेस शुरू करने जा रही है. इससे लाखों यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा मिलेगा।
जानिए क्या मिलेगा वोडाफोन की नई 5G सर्विस में
आपको बताते चलें, वोडाफोन आइडिया कंपनी द्वारा यूजर्स के लिए 5G सर्विस की शुरुआत की जा रही है जिसके अंतर्गत कई प्रकार की सुविधा मिलेगी। फास्ट इंटरनेट स्पीड HD वीडियो, गेमिंग और बड़ी फाइलें अब कुछ ही सेकंड में डाउनलोड होंगी. Vi ने अपने नेटवर्क में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी यूज किया है।
जानिए किन शहरों को मिलेगी इसकी सुविधा
आपको बताते चलें कि, वोडाफोन आइडिया कम्पनी ने अपने यूजर्स को 5g सर्विस देने का वादा किया है। उसमें अहमदाबाद, आगरा, औरंगाबाद, कोझिकोड, कोचीन, देहरादून, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मलप्पुरम, मेरठ, नागपुर, नासिक, पुणे, राजकोट, सोनीपत, सूरत, सिलीगुड़ी, त्रिवेंद्रम, वडोदरा और विजाग शामिल हैं। बताया जाता हैं कि इन शहरों में पहले से 5G स्पेक्ट्रम अलोकेटेड किया गया है और Vi अब जल्द ही इनका इस्तेमाल करते हुए अपने नेटवर्क को शुरू करने की तैयारी कर रही है।
वोडाफोन आइडिया कंपनी जोड़ेगी ग्राहक
TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2025 में 2.74 लाख से ज्यादा यूजर्स ने Vi का नेटवर्क छोड़ा, जहां पर अब कंपनी का कुल यूजर बेस 20.44 करोड़ पर आ गया है. सरकारी कंपनी BSNL की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। उसे देखते हुए वोडाफोन ने 5g सर्विस देते हुए ग्राहकों को जोड़ने का फैसला किया है।
