Home > टेक अपडेट > जानिए, 10 हजार के अंदर मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

जानिए, 10 हजार के अंदर मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

जानिए, 10 हजार के अंदर मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन
X

नई दिल्ली। भारत में त्योहारों का मैसम चल रहा है। हां त्योहारों में जो सबसे ज्यादा होता है वो है शॉपिंग। इसीलिए कई ई-कॉमर्स वेबसाइट इस टाइम में सेल में कई बेहतरीन ऑफर पेश करती हैं। भारत में फ्लिपकार्ट और अमेजन पर दिवाली सेल चल रही है। जिसमें स्मार्टफोन पर विशेष डिस्काउंट चल रहा है। अगर आप भी इस दिवाली स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि आपके लिए कौन-सा फोन सही है और किस पर ज्यादा अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट जो आपको सेल के दौरान बेस्ट डील्स के अंदर मिल जाएंगे।

मोटोरोला के मोटो जी9 स्मार्टफोन की कीमत 11,499 रुपये है लेकिन अगर आप इसे फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल से खरीदते हैं तो ये आपको सिर्फ 9999 रुपये में मिल सकता है। मोटो जी9 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है और सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

अमेजन की सेल में आप इस फोन को सिर्फ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Redmi 9 Prime में टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 होगा। इसमें 6.53-इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में स्पलैश रेसिसडैंस के लिए P2i कोटिंग उपलब्ध है। इसमें चार रियर कैमरे हैं। जिनमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा सेल्फी के लिए 8 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फ्लिपकार्ट पर रियलमी C15 स्मार्टफोन के 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और इसका 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो फोन में रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP + 8MP + 2MP + 2MP के सेंसर शामिल हैं और सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगा पिक्सल का का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

अमेजन पर चल रही सेल में सैमसंग गैलेक्सी M01s का 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन 6.2 इंच का HD+ डिस्प्ले और ऑक्टाकोर मीडियाटेक MT6762 प्रोसेसर के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 4000mAh की बैटरी के साथ आता है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

Updated : 10 Nov 2020 7:02 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top