Home > टेक अपडेट > हुवावे का पॉप-अप कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा भारत में लॉन्च

हुवावे का पॉप-अप कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा भारत में लॉन्च

हुवावे का पॉप-अप कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा भारत में लॉन्च
X

नई दिल्ली। चीनी कंपनी हुवावे भारत में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है, इस कार्यक्रम में हुवावे वाई9 (2019) को पेश किया जाएगा। बताते चलें कि ईकॉमर्स साइट अमेजन पर हुवावे वाई 9 प्राइम 2019 का टीजर भी जारी हो गया है। इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऐसे में Huawei Y9 Prime 2019 हुवावे का पहला फोन होगा, जिसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा मिलेगा।

इसके अलावा इस फोन में हुवावे का ऑक्टाकोर हाई-सीलिकन किरिन 710एफ प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन की की शुरुआती कीमत 15,000 रुपये के आस-पास हो सकती है क्योंकि केन्या में हुवावे वाई9 प्राइम 2019 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,499 केन्या शिलिंग (लगभग 15,600 रुपये) है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित EMUI 9.0 मिलेगा।

इसके अलावा इस फोन में 6.59 इंच की डिस्प्ले होगी। फोन में हुवावे का हाई-सीलिकन किरिन 710F प्रोसेसर मिलेगा और 4 जीबी की रैम मिलेगी। यह फोन सिर्फ 128 जीबी की स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा है।

Updated : 1 Aug 2019 10:53 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top