नई दिल्ली। सैमसंग ने इस महीने की शुरुआत में गैलेक्सी एस 20 लॉन्च किया था और अब ये फोन भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। जो लोग फोन खरीदना चाहते हैं वो Samsung.com पर लॉग इन करके या रिटेल स्टोर पर जाकर गैलेक्सी एस20 एफई को प्री-बुक कर सकते हैं। भारत में स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपये है। ये भारत में पाचं कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें क्लाउड रेड, क्लाउड लैवेंडर, क्लाउड मिंट, क्लाउड नेवी और क्लाउड व्हाइट शामिल हैं।
कस्टमर्स 8,000 रुपये का विशेष लाभ उठा सकते हैं। जिसमें 4 हजार रुपये का सैमसंग ई-स्टोर बैनिफिट्स और 3,000 रुपये अपग्रेड बोनस और एचडीएफसी कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर 4 हजार रुपये तक के कैशबैक मिल सकता है।
फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एस 20 फैन एडिशन में 6.5 इंच सुपर AMOLED पैनल हो सकता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगी। 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा लगाने के लिए डिस्प्ले एक सेंटर पंच होल होगा या ये सैमसंग इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ आएगा। सेल्फी कैमरा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा संरक्षित किया जाएगा। फोन के पीछे ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। जिसमें OIS सपोर्ट वाला 12-मेगापिक्सल का मुख्य शूटर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। वीडियो के लिए नया सैमसंग गैलेक्सी एस 20 एफए 4K रिज़ॉल्यूशन तक रिकॉर्ड करेगा। इसमें 4500 एमएएच की बैटरी होगी जो 15वॉट के चार्जर को सपोर्ट करेगी।