Home > टेक अपडेट > सैमसंग गैलेक्सी ए51 भारत में लॉन्च, जानें क्या है Price

सैमसंग गैलेक्सी ए51 भारत में लॉन्च, जानें क्या है Price

सैमसंग गैलेक्सी ए51 भारत में लॉन्च, जानें क्या है Price
X

नई दिल्ली। सैमसंग गैलेक्सी ए51 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और यह ए सीरीज का लेटेस्ट फोन है। यह नया स्मार्टफोन इनफिनिटी ओ डिस्प्ले (कंपनी जिसे होल पंच डिस्प्ले डिजाइन कहती है) और क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन फ्रेश लुक से लैस है जो नए मॉडल जैसे रियलमी एक्स2, रेडमी के20 और वीवो वी17 से मुकाबला करेगा। बताते चलें कि कंपनी ने इस फोन को पहले वियतनाम में लॉन्च किया था। यह फोन सैमसंग गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी ए50एस का अपग्रेड वेरियंट है, जिन्हें बीते साल लॉन्च किया गया था। इस फोन का प्राइस 23,999 रुपये है, जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी दी जाती है। यह फोन Blue, White, Black Prism Crush colour वेरियंट में मिलता है। इस फोन की सेल 31 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी।

सैमसंग गैलेक्सी ए51 की भारत में संभावित कीमत 22,990 रुपये हो सकती है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस फोन की कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। वियतनाम में सैमसंग ने गैलेक्सी ए51 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत VND 7,990,000 (लगभग 24,600 रुपये) है। गैलेक्सी ए51 एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर चलेगा। इस फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम हैं।

Updated : 29 Jan 2020 2:39 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top