Home > टेक अपडेट > रेडमी का यह स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

रेडमी का यह स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

रेडमी का यह स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च
X

नई दिल्ली। भारत में रेडमी 7ए को लॉन्च किया जाएगा और उसकी जानकारी ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगी। इस फोन के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट बनाई गई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह फोन एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा, उसके अलावा कंपनी अपनी वेबसाइटों पर भी इस फोन को बेचेगी।

अभी इस फोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं है। रेडमी 7ए को पहले ही चीनी बाजार में पेश किया जा चुका है और वहां उसके स्टोरेज के मामले में दो वेरियंट उपलब्ध हैं। एक 16जीबी और दूसरा 32 जीबी है। कंपनी ने इस फोन में दो अनोखे सॉफ्टवेयर फीचर दिए हैं, जिसमें एक वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल मोड है और एक फैमिली गार्जियन फंक्शन भी है।

इस फोन में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है। साथ ही कंपनी ने इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज है, का इस्तेमाल किया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। साथ ही एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आने वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है।

Updated : 7 July 2019 10:05 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top