Home > टेक अपडेट > रियलमी ला रहा है नई सीरीज के स्मार्टफोन, जानें नाम और स्पेसिफिकेशन

रियलमी ला रहा है नई सीरीज के स्मार्टफोन, जानें नाम और स्पेसिफिकेशन

रियलमी ला रहा है नई सीरीज के स्मार्टफोन, जानें नाम और स्पेसिफिकेशन
X

नई दिल्ली। रियलमी भारत में इस साल कई बड़े धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी कंपनी अपनी रियलमी एक्स 7 सीरीज को भारत में लेकर आ रही है। रियलमी इडिया के सीईओ माधव सेठ ने रियलमी एक्स 7 और रियलमी एक्स 7 प्रो को लॉन्च करने के संकेत दिए हैं। बता दें कि कंपनी पहले ही 5जी कनेक्टिविटी वाला डिवाइस चीन में लॉन्च कर चुकी है। इस सीरीज में 65 वाट का चार्जर और एमोलेड पैनल दिए गए थे।

ट्वीटर पर माधव शेट ने कंफर्म किया है कि इस सीरीज के डिवाइस भारत में आने वाले हैं। इनमें MediaTek Dimensity चिपसेट दिया जाएगा। चीन में पेश किए जा चुके Realme X7 में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 19,400 रुपये) रखी गई है। इसका 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 2,399 चीनी युआन (करीब 25,600 रुपये) में मिलता है। वहीं, रियमली एक्स 7 प्रो के 6जीबी+128जीबी वेरियंट की कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 23,400 रुपये), 8 जीबी+128 जीबी वेरियंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपये) और 8 जीबी+256 जीबी मॉडल की कीमत 3,199 चीनी युआन (करीब 34,300 रुपये) तय की गई है।

रियलमी एक्स 7

इसमें 6.4 इंच फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 यू प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू दिया गा है। कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और बैटरी 4300 एमएएच की दी गई है।

रियलमी एक्स 7 प्रो

रियलमी के इस फोन में 6.55 इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह फोन MediaTek का Dimensity 1000+ प्रोसेसर और 8जीबी रैम के साथ आता है। साथ ही इसमें 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Updated : 16 Oct 2020 8:51 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top