Home > टेक अपडेट > आईफोन प्रो मैक्स की कीमत हैं सिर्फ 35,000 रुपए, जानें क्या है कारण

आईफोन प्रो मैक्स की कीमत हैं सिर्फ 35,000 रुपए, जानें क्या है कारण

आईफोन प्रो मैक्स की कीमत हैं सिर्फ 35,000 रुपए, जानें क्या है कारण
X

नई दिल्ली। हाल में ही एप्पल कंपनी (Apple) आईफोन 11 सीरीज (Apple iPhone 11) को लॉन्च हुए कुछ दिन बीत चुके हैं। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन आईफोन लॉन्च किए हैं। इनमें सबसे महंगा आईफोन 11 प्रो मैक्स (iPhone 11 Pro Max) है।

फोन के 64जीबी रैम वेरियंट की कीमत 1,09,900 रुपए और 512जीबी रैम वेरियंट की कीमत 1,41,900 रुपए है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इतने महंगे आईफोन को बनाने की लागत कितनी होगी।

iPhone 11 Pro Max पर कंपनी की लागत 490.50 डॉलर (करीब 35,000) रुपए है। जी हां, आप माने या नहीं लेकिन ये सच है। आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत 35000 हजार रुपए में बना फोन Apple आपको लाखों में बेच रहा है। दरअसल कल्टऑफमैक की एक रिपोर्ट में इसकी लागत का पता चला है। कल्टऑफमैक ने अपनी रिपोर्ट में टेक्निसाइट्स जो एक जानी-मानी टेक वेबसाइट है उसका हवाला देते हुए एक रिपोर्ट लिखी है।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि टेक्निसाइट्स ने iPhone 11 Pro Max के हर पार्ट्स को टियरडाउन यानी अलग-अलग कर के उसकी कीमत का पता लगाया है। इसके बाद iPhone 11 Pro Max पर कंपनी की लागत का अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 11 Pro Max में लगने वाले कुल पार्ट्स की कीमत 490.50 डॉलर (करीब 35,000 रुपए) है। टियरडाउन के बाद iPhone 11 Pro Max के जिस पार्ट की कीमत सबसे ज्यादा बताई गई वह इसका कैमरा है। यह 73.50 डॉलर है, जो भारतीय बाजार के हिसाब से करीब 5300 रुपए हैं।

यहां यह बता दें कि यह केवल iPhone 11 Pro Max के पार्ट्स की कीमत है। एसेंब्लिंग की प्रक्रिया को जोड़ने पर आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत और बढ़ जाती है, हालांकि इतना तो साफ है कि ऐपल iPhone 11 Pro Max पर 50 फीसदी प्रॉफिट कमा रहा है।

Updated : 18 Oct 2019 3:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top