Home > टेक अपडेट > पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर सब को पीछे छोड़ा

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर सब को पीछे छोड़ा

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर सब को पीछे छोड़ा
X

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 3 करोड़ के पार हो गई है। इसके साथ ही वे दुनिया के सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले नेताओं की सूची में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

25.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो अब पीएम मोदी से पीछे हैं जबकि अमेरिका के पू्र्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के इंस्टाग्राम पर कुल 24.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंस्टाग्राम पर अभी 14.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, ये पीएम मोदी की तुलना मेँ आधे हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर रोजाना नए अपडेट डालते रहते हैं। यहीं कारण है कि ट्विटर पर भी उनके 50 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। हालांकि ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में बराक ओबामा 65.7 मिलियन फॉलोअर्स के साथ पीएम मोदी से आगे चल रहे हैं।

Updated : 13 Oct 2019 4:34 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top