Home > टेक अपडेट > पूरे देश में बनेंगे ढाई लाख वाईफाई हॉटस्पॉट

पूरे देश में बनेंगे ढाई लाख वाईफाई हॉटस्पॉट

पूरे देश में बनेंगे ढाई लाख वाईफाई हॉटस्पॉट
X

नई दिल्ली सरकार की देशभर में ढाई लाख वाईफाई हॉटस्पॉट लगाने की योजना है। संचार मंत्री ने आज लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि देश में इंटरनेट की उपलब्धता बढ़ाने के लिए भारत नेट योजना के तहत सभी ढाई लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर के जरिये ब्रॉडबैंड से जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा देश भर में ढाई लाख वाईफाई हॉटस्पॉट लगाने की योजना है। बीएसएनएल के सभी 25 हजार एक्सचेंजों में भी हॉटस्पॉट लगाने की योजना है। उन्होंने बताया कि पिछले चार साल में देश में दूरसंचार का बुनियादी ढाँचा दुगुने से भी ज्यादा हुआ है। बेस ट्रांसिवर स्टेशनों की संख्या वर्ष 2014 के सात लाख 90 हजार से बढ़कर 18 लाख हो चुकी है। ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम तेजी से हो रहा है। भारतनेट योजना के पहले चरण में एक लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया।

Updated : 26 July 2018 11:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top