Home > टेक अपडेट > ओप्पो का यह नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर

ओप्पो का यह नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर

ओप्पो का यह नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर
X

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने ए 9 वॉटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ लॉन्च किया। कंपनी के दावों के मुताबिक, स्मार्टफोन स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.7 प्रतिशत दिया गया है। इस फोन के फीचर्स अभी चीन में ही लीक हुए हैं, यह चीनी बाजार में 30 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन आइस जेड व्हाइट, मीका ग्रीन और फ्लोराइट पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फिलहाल यह आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है कि यह स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।

ओप्पो ए 9 फीचर की बात करें तो वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ 6.53-इंच एचडी + स्क्रीन दी गई है। मोबाइल प्रोसेसर की बात करें तो Helio P70 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।ओप्पो ए 9 को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। आप अपने सेलफोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 16 + 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटिंग है। रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फोन के पिछले हिस्से पर केवल इंस्टॉल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। साथ ही इसमें 4,020 एमएएच की बैटरी है।

Updated : 27 April 2019 4:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top