Home > टेक अपडेट > ओप्पो ने भारत में दो नए स्मार्टफोन किये लॉन्च, जानें कीमत

ओप्पो ने भारत में दो नए स्मार्टफोन किये लॉन्च, जानें कीमत

ओप्पो ने भारत में दो नए स्मार्टफोन किये लॉन्च, जानें कीमत
X

नई दिल्ली। ओप्पो ने भारत में अपनी F17 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Oppo F17 और Oppo F17 Pro लाए गए हैं। खास बात है कि ओप्पो F17 साल 2020 का सबसे पतला स्मार्टफोन है। कीमत की बात करें तो ओप्पो F17 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 22,990 रुपये है। यह फोन एक ही वेरियंट में- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज में आता है। फोन तीन कलर ऑप्शन- मैजिक ब्लू, मैट ब्लैक, मैटेलिक वाइट में आता है।

वहीं, ओप्पो F17 स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में- 4/64GB, 4/128GB, 6/128GB और 8/128GB में लाया गया है। यह तीन कलर ऑप्शन- नेवी ब्लू, क्लासिक सिल्वर, डायनामिक ऑरेंज में आता है। ओप्पो F17 प्रो फोन की बिकी 7 सितंबर से शुरू होगी, वहीं इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं।

ओप्पो F17 प्रो की खासियत

ओप्पो F17 प्रो में एचडी+ रेजॉलूशन वाला 6.43 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो ड्यूल पंच-होल कैमरा के साथ आता है। इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल + डेप्थ सेंसर वाला फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ मीडियाटेक हीलियो P95 चिपसेट दिया गया है। इसमें 30 वॉट VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 सपॉर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे मिलते हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है।

ओप्पो F17 की खासियत

ओप्पो F17 में आपको 6.44 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है जो वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। इसमें फोन चार रैम और स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के लेंस मिलते हैं। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। F17 प्रो की तरह इसमें भी 30 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है।

Updated : 3 Sep 2020 7:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top