Home > टेक अपडेट > ओप्पो ने अपना धाँसू स्मार्टफोन किया लॉन्च

ओप्पो ने अपना धाँसू स्मार्टफोन किया लॉन्च

ओप्पो ने अपना धाँसू स्मार्टफोन किया लॉन्च
X

नई दिल्ली। ओप्पो ने अपनी ए-सीरीज का नया स्मार्टफोन ओप्पो ए92 लॉन्च कर दिया है। इससे पहले हाल ही मे कंपनी ने ओप्पो ए52 भी लॉन्च किया था। ओप्पो ए92 को मलेशिया में पेश किया गया है। जैसा कि लीक और रिपोर्ट्स में पता चला था ओप्पो के नए स्मार्टफोन में ओप्पो ए72 वाले ही स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। ऐसी खबरें हैं कि चीनी कंपनी एक ही फोन को कुछ बाजारों में ए72 जबकि कुछ दूसरे बाजारों में ए92 नाम से लॉन्च करेगी। नए ओप्पो ए92 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है।

नए ओप्पो ए92 को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए लिस्ट कर दिया गया है। नए ओप्पो ए92 की कीमत 1,199 मलेशियन रिंगिट (करीब 21 हजार रुपये) है। ओप्पो ए92 ट्विलाइट ब्लैक और शाइनिंग वाइट कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन की बिक्री 9 मई से शुरू होगी।

नए ओप्पो ए92 में 6.5 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले है। फोन होल-पंच डिजाइन के साथ आता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। नया स्मार्टफोन कलरओएस 7.1 पर चलता है जो ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है। इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए है और बेहतर साउंड के लिए डायरैक स्टीरियो 2.0 साउंड इफेक्ट मिलता है।

फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट में क्वाड-कैमरा सेटअप है। रियर पर अपर्चर एफ/1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। ओप्पो के इस फोन में साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है।

Updated : 5 May 2020 11:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top