Tech News: अब आपके दो स्मार्टफोन में चलेगा WhatsApp अकाउंट, काम करेगा यह फीचर

अब आपके दो स्मार्टफोन में चलेगा WhatsApp अकाउंट, काम करेगा यह फीचर
X
WhatsApp अकाउंट को दो स्मार्टफोन में यूज कर सकते हैं। इस खास अपडेट के लिए WhatsApp का नया फीचर Multi-Device फीचर काम करता हैं।

WhatsApp update: व्हाट्सएप अकाउंट चलाने वाले यूजर के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है। एक ही WhatsApp अकाउंट को दो स्मार्टफोन में यूज कर सकते हैं। इस खास अपडेट के लिए WhatsApp का नया फीचर Multi-Device फीचर काम करता हैं। अब Multi-Device Support के साथ आप अपने WhatsApp अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइसेज पर चला सकते हैं।

जानिए कैसे काम करेगा यह फीचर

यहां पर WhatsApp का यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको यह प्रोसेस फॉलो करना चाहिए।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने दूसरे फोन में WhatsApp इंस्टॉल करें. लेकिन उसमें फोन नंबर एंटर न करें।
  • इसके बाद Link to Existing Account पर टैप करें, वेलकम स्क्रीन पर आपको Link to existing account का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करें. स्क्रीन पर एक QR Code दिखाई देगा। प्राइमरी फोन से QR कोड स्कैन करें, अब अपने पहले फोन में WhatsApp खोलें।
  • Settings में जाएं और Linked Devices पर क्लिक करें. अब दूसरे फोन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें.
  • इसके बाद आपका वॉट्सऐप दोनों फोन में चल जाएगा. दोनों फोनों में आपकी चैट्स, मीडिया और मैसेजेस सिंक रहेंगे.
  • अगर आपके फोन में Link to existing account का ऑप्शन नहीं आ रहा है, तो आप WhatsApp Web का सहारा ले सकते हैं।

जानिए Multi-Device फीचर के क्या मिलते हैं फायदे

आपको बताते चलें कि, WhatsApp का Multi-Device फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सपोर्ट के काम आता है। जहां पर इस फीचर के तहत आपके मैसेज, मीडिया और कॉल्स पूरी तरह से प्राइवेट रहते हैं, चाहे एक डिवाइस पर हों या चार डिवाइस पर हों. व्हाटसएप पर आपको कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं। इस फीचर के आने के पहले थर्ड पार्टी फीचर काम करता था।

Tags

Next Story