Home > टेक अपडेट > अब इस स्मार्टफोन की कीमतों में हुई कटौती, जानें क्या होगा New Price

अब इस स्मार्टफोन की कीमतों में हुई कटौती, जानें क्या होगा New Price

अब इस स्मार्टफोन की कीमतों में हुई कटौती, जानें क्या होगा New Price
X

नई दिल्ली। रियलमी 5 प्रो को अब और सस्ते में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन के सभी वेरियंट की कीमत में 1000 रुपये की कटौती कर दी है। कटौती केबाद रियलमी 5 प्रो के सभी वेरियंट की नई कीमत फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाई देगी। बताते चलें कि रियलमी 5 प्रो को भारत में पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था।

इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 12,999 रुपये हो गई है। इस फोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट कटौती के बाद 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका हाई-एंड वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे अब 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

रियलमी 5 प्रो में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन के साथ आता है। Realme 5 Pro में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प हैं। एंड्रॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है।

रियलमी 5 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस व एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस भी है। क्वाड कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी है। इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन भी इस फोन का हिस्सा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

Updated : 29 Jan 2020 2:29 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top