Home > टेक अपडेट > अब मोबाइल पर बात करना हुआ और महंगा

अब मोबाइल पर बात करना हुआ और महंगा

अब मोबाइल पर बात करना हुआ और महंगा
X

दिल्ली। मोबाइल पर बात करना और महंगा हो सकता है। ऐसा ट्राई की ओर से इंटरकनेक्ट शुल्क (आईयूसी) को 31 दिसंबर, 2020 तक बढ़ाने के फैसले से हो सकता है। ट्राई ने किसी ऑपरेटर के नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली मोबाइल कॉल पर छह पैसे प्रति मिनट के शुल्क को एक साल के लिए बढ़ाने का निर्देश दिया।

टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज (आईयूसी) खत्म करने का प्रस्ताव एक साल के लिए टाल दिया। यानी अब उपभोक्ताओं को अपने ऑपरेटर के अलावा किसी अन्य कंपनी के नंबर पर कॉल करेंगे तो उन पर 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क लगता रहेगा।

इस फैसले से जियो के ग्राहकों के लिए अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग फिर से फ्री होने की उम्मीदों को झटका लगा है। अक्टूबर से जियो फ्री कॉलिंग की सुविधा खत्म कर दूसरे नेटवर्क पर आउटगोइंग के लिए 6 पैसे प्रति मिनट आईयूसी चार्ज लागू कर चुकी है। उसने कहा था कि जब आईयूजी चार्ज खत्म हो जाएंगे तो वह फिर से सभी नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री कर देगी।

Updated : 18 Dec 2019 12:19 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top