Home > टेक अपडेट > अब से पासवर्ड सुरक्षित रखने में गूगल करेगा आपकी मदद

अब से पासवर्ड सुरक्षित रखने में गूगल करेगा आपकी मदद

अब से पासवर्ड सुरक्षित रखने में गूगल करेगा आपकी मदद
X

दिल्ली। आपके पासवर्ड को सुरक्षित रखने में अब से गूगल आपकी मदद करेगा। कंपनी ने पहले पासवर्ड चेक करने के लिए एक्स्टेंशन जारी किया था, लेकिन कंपनी ने अब इसे इनबिल्ट फीचर बनाने का फैसला किया है ताकि इससे रियल टाइम पासवर्ड प्रोटेक्शन मिल सके।

इसी साल फरवरी में गूगल ने अपने वेब ब्राउजर क्रोम के लिए पासवर्ड चेकअप एक्स्टेंशन लॉन्च किया था। कंपनी के मुताबिक, यह एक्स्टेंशन 10 लाख बार डाउनलोड किया गया था, लेकिन अब जल्द ही गूगल क्रोम में बिल्ट इन पासवर्ड चेकअप दिया जाएगा। इसके बाद यूजर्स को किसी एक्स्टेंशन की जरूरत नहीं होगी। गूगल पासवर्ज मैनेजर एंड्रॉयड और क्रोम में सिंक होता है।

कंपनी अब एक नया पासवर्ड चेकअप फीचर ला रही है, जो ये पता करेगा कि आपका लॉग इन किसी बड़े सिक्योरिटी ब्रीच का हिस्सा तो नहीं है। अगर किसी बड़ी हैकिंग में आपका अकाउंट पासवर्ड ब्रीच हुआ है, तो गूगल आपको पासवर्ड बदलने का सलाह देगा। अगर आप कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसके लिए भी आपको गूगल अगाह करेगा। इसके लिए क्रोम में बिल्ट इन फीचर दिया जाएगा।

Updated : 4 Oct 2019 2:56 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top