Tech News: व्हाट्सएप का आया नया फीचर, ऐप के अंदर ही होगी अब फाइल स्कैनिंग

Whatsapp Update Feature: पॉपुलर मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप हर किसी के लिए एक जरूरत बनता जा रहा है। व्हाट्सएप समय-समय पर नए फीचर यूजर्स के लिए आते रहते हैं। हाल ही में व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट स्कैनिंग से जुड़ा नया फीचर अपडेट हुआ है। जिसके अंतर्गत आपको व्हाट्सएप पर ही डॉक्यूमेंट स्कैन करने का मौका मिलेगा यानी अब आपको थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जानिए कहां मिलेगा आपको फीचर
आपको बताते चलें कि, व्हाट्सऐप पर यूजर्स को नया फीचर अपडेट होता हैं। ये फीचर फिलहाल Android Beta Version 2.25.18.29 में शुरू हुआ है. शुरुआत में ये इनएक्टिव था, लेकिन अब नए अपडेट के बाद ये धीरे-धीरे बीटा यूजर्स को मिलने लगा है। दरअसल इसे सभी यूजर्स के लिए अपडेट करने की तैयारी है।
कैसे काम करता हैं ये फीचर
आपको बताते चलें कि, यह खास तरह का फीचर आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाट्सएप पर किसी को डॉक्यूमेंट भेजने के लिए अटैचमेंट का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं, तो अब वहां पर आपको तीन ऑप्शन शो होंगे। जिसमें Browse Documents, Choose from Gallery और Scan Document शो होगा। आगे की प्रोसेस में आप इस ऑप्शन को चुनते ही आपका फोन का कैमरा खुल जाएगा. आप जिस डॉक्यूमेंट को स्कैन करना चाहते हैं, उसकी फोटो खींच सकते हैं. इसके बाद WhatsApp उस फोटो को एडिट करके उसे स्कैन की तरह साफ बना देता है. आप उसे PDF में सेव करके भेज सकते हैं।
दो तरीके से कर पाएंगे आप स्कैन
आपको बताते चलें, आप व्हाट्सएप पर दो तरीके से स्कैनिंग की प्रोसेस कर सकते हैं। इसके लिए Manual Mode में आप खुद तय कर सकते हैं कि फोटो का कौन-सा हिस्सा स्कैन किया जाए. दूसरा Automatic Mode है, इसमें व्हाट्सएप अपने आप डॉक्यूमेंट के edges को पहचानकर उसे स्कैन करता है।
