Home > टेक अपडेट > अब नागरिक इंडिया सेवा प्लेटफॉर्म से सीधा कर सकेंगे संवाद

अब नागरिक इंडिया सेवा प्लेटफॉर्म से सीधा कर सकेंगे संवाद

अब नागरिक इंडिया सेवा प्लेटफॉर्म से सीधा कर सकेंगे संवाद
X

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को कोविड इंडिया सेवा की शुरूआत की। यह एक डिजीटल प्लैटफार्म है जिसका उद्देश्य वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए करोड़ों भारतीयों के साथ संवाद स्थापित करना है। इस प्लैटफार्म से लोगों को रियल टाइम ई-गवर्नेंस सेवाओं की डिलीवरी के साथ कोविड-19 महामारी के बारे में सभी जानकारी मिल सकेगी। इसके जरिए लोग सवाल कर सकते हैं और उन्हें लगभग वास्तविक समय में जवाब भी मिलेगा। @CovidIndiaSeva एक डैशबोर्ड से काम करता है जो बड़ी संख्‍या में ट्वीट की प्रोसेसिंग करने में मदद करता है।

कोविड इंडिया सेवा की शुरुआत करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि समय के साथ ट्विटर आपस में संवाद करने और सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए सरकार और नागरिकों दोनों ही के ही बीच सेतु का काम कर रहा है। यह भारतीय नागरिकों के साथ एक सीधा चैनल स्थापित करने में सक्षम करेगा, जो आधिकारिक स्वास्थ्य एवं सार्वजनिक जानकारियां प्रदान करने के लिए वास्तविक समय में उनके साथ जुड़ेंगे।

Updated : 22 April 2020 10:07 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top