Nothing Phone 3: 1 जुलाई को भारत और दूसरे इंटरनेशनल मार्केट में डेब्यू करेगा स्मार्टफोन, टीचर ने यूजर्स को किया एक्साइटेड

1 जुलाई को भारत और दूसरे इंटरनेशनल मार्केट में डेब्यू करेगा स्मार्टफोन, टीचर ने यूजर्स को किया एक्साइटेड
X
1 जुलाई को nothing phone 3 भारत और दूसरे इंटरनेशनल मार्केट्स में डेब्यू करेगा। इस नए स्मार्टफोन का टीचर सामने आया है जिसकी पिक्चर आना अभी बाकी है।

Nothing Phone 3: स्मार्टफोन मार्केट में एक से बढ़कर एक फोन की रेंज देखने के लिए मिलती है जिसे लेकर यूजर्स बड़े एक्साइटेड रहते हैं। हाल ही में जानकारी मिली है कि, कार्ल पेई की अगुवाई वाली कंपनी Nothing Phone 3 को इसके सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करने वाली है। ये 1 जुलाई को भारत और दूसरे इंटरनेशनल मार्केट्स में डेब्यू करेगा। इस नए स्मार्टफोन का टीचर सामने आया है जिसकी पिक्चर आना अभी बाकी है।

कंपनी ने सोशल मीडिया पर दी नए फोन की अपडेट

आपको पता तो चले कि, सोशल मीडिया एक्स पर कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन को लेकर जानकारी साझा की है। एक पोस्ट में, Nothing ने 'अल्ट्रा प्रीसाइज इंजीनियरिंग' कैप्शन के साथ टीजर इमेज शेयर की है, जिसमें Nothing Phone 3 के रियर पैनल डिजाइन की झलक दिखाई गई है। इमेज में पैनल डुअल-टोन शेड में है, और इसमें कुछ लाइन्स और कट्स हैं। इसके टीजर को देखकर आप समझ जाएंगे कि, कंपनी नए फोन में Glyph इंटरफेस को हटाकर डिजाइन में नया बदलाव कर रही हैं।

जानिए कहां पर मिलेगा स्मार्टफोन

बताया जा रहा हैं कि, नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3 अपकमिंग जुलाई में यूजर्स के लिए मौजूद होगा। Nothing Phone 3 को 1 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और ये इंडिया में Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

क्या हो सकते है फीचर

आपको बताते चलें कि, फोन के नए फीचर को लेकर फिलहाल तो कोई स्पष्ट जानकारी नहीं लेकिन कुछ फीचर के हिंट मिले हैं। इसमें फ्लैगशिप चिपसेट होगा और बैटरी कैपेसिटी 5,000mAh से ज्यादा होगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होने की बात सामने आई है, जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता हैं।

जानिए स्मार्टफोन की कीमत

इस फोन की कीमत कितनी होगी इसके लिए कार्ल पेई ने पहले हिंट दिया था कि Nothing Phone 3 की कीमत करीब GBP 800 (लगभग 90,000 रुपये) होगी। तुलना के लिए, Phone 2 को जुलाई 2022 में 8GB + 128GB कॉन्फिगरेशन के लिए 44,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story