जियो फोन की अगली सेल होगी इस दिन

X
By - Swadesh Digital |7 Sept 2018 2:58 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली। रिलायंस जियो के जियो-2 फोन की चौथी सेल जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगी। गुरुवार को इस फोन की तीसरी ब्रिकी हुई थी।
जियो-2 फोन 2,999 रुपये में ड्यूल सिम के साथ आता है। इसमें सोशल मीडिया और जियो से जुड़ी एप और वॉइस असिस्टेंट है। 2.4 इंज की स्क्रीन, क्वार्टी कीपैड, 512 एमबी रैम, 4 जीबी आंतरिक स्टोरेज, 2 हजार एमएएच की बैटरी और दो मेगा पिक्सल का कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा है।
Next Story
