Tech News: क्या है My Google Doodle, जो सर्च में गूगल की जगह दिखाता है आपका नाम

Google Update: पॉपुलर सर्च इंजन गूगल हर किसी के लिए बेहद खास होता जा रहा हैं। गूगल की वजह से हर किसी सवाल को जानना अब आसान हो गया हैं। गूगल जहां पर मदद करने का एक जरिया बन गया है वहीं पर यह आपके लिए मजेदार भी हो सकता हैं यह शायद आपने नहीं सुना होगा। दरअसल यह एक ऐसी ट्रिक लेकर आया है जिसके जरिए आप गूगल के सर्च एरिया पर अपना नाम देख सकते हैं।
My Google Doodle है बेहद खास
आपको बताते चलें कि, यहां पर गूगल पर अपना नाम देखने के लिए आप एक छोटी सी ट्रिक का फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए My Google Doodle नाम का एक Chrome Extension काम करेगा। Google के होमपेज पर जो Google लिखा होता है, उसे आपके चाहे गए नाम या शब्द से बदल देना या उसकी थीम को आपके हिसाब से सेट करना है. आप इसमें अपना नाम, अपने पापा-मम्मी का नाम, या कुछ भी स्पेशल लिख सकते हैं और वो Google की जगह दिखेगा।
इस स्टेप्स के जरिए कर सकेंगे आप बदलाव
आपको इस ट्रिक्स का फायदा लेना है तो आप इस खास तरह की ट्रिक्स को अपना सकते हैं जो इस प्रकार हैं।
- सर्च बॉक्स में My Google Doodle टाइप करें. जो पहला रिजल्ट आएगा, उसे ओपन करें और Add to Chrome ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Add Extension पर क्लिक करके इसे इंस्टॉल कर लें।
- क्रोम में ऊपर राइट साइड में आपको एक्सटेंशन का आइकन दिखेगा. उस पर क्लिक करें. अब एक बॉक्स खुलेगा जिसमें आप जो भी शब्द डालेंगे, वही Google की जगह दिखाई देगा. जैसे आप अपना नाम Archana Search, My Internet, कुछ भी लिख सकते हैं।
- अब जब भी आप www.google.com खोलेंगे, वहां Google की जगह आपका दिया गया नाम दिखेगा।
ध्यान रखें कि, आपके ब्राउजर में काम करता है, मतलब सिर्फ आपके कंप्यूटर पर शो होता है. इसका इंटरनेट पर कोई खतरा या वायरस नहीं है।