Home > टेक अपडेट > भारत में लांच हुआ Motorola Edge 40, इस मिड रेंज फोन में हैं 32 MP सेल्फी कैमरा और भी कई शानदार फीचर्स

भारत में लांच हुआ Motorola Edge 40, इस मिड रेंज फोन में हैं 32 MP सेल्फी कैमरा और भी कई शानदार फीचर्स

Motorola Edge 40 फोन में Mediatek Dimensity 8020 प्रोसेसर मिलेगा

भारत में लांच हुआ Motorola Edge 40, इस मिड रेंज फोन में हैं 32 MP सेल्फी कैमरा और भी कई शानदार फीचर्स
X

नईदिल्ली/वेबडेस्क। स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने आज भारत में अपना नया फोन Motorola Edge 40 लॉन्च कर दिया है। मिड रेंज स्मार्टफोन में 4500 एमएएच बैटरी,मीडियाटेक डायमेनसिटी 8020 प्रोसेसर समेत कई शानदार फीचर्स दिए गए है। यह स्मार्टफोन Motorola Edge 30 की जगह लेगा।

कंपनी ने Motorola Edge 40 को भारत समेत लैटिन अमेरिका, यूरोप, मिडल ईस्ट में लांच किया है। भारत में इसकी बिक्री आज से शुरू हो गई है। आइए जानते है इसकी कीमत और अन्य फीचर्स -

स्क्रीन

Motorola Edge 40 में ग्राहकों को 6.55 इंच FHD+ कर्व्ड OLED स्क्रीन मिलेगी। जोकि 144hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।




कैमरा -

Motorola Edge 40 में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। रियर साइड में 50MP का OIS कैमरा और 13MP का अल्ट्रा कैमरा है।

प्रोसेसर -

स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेनसिटी 8020 प्रोसेसर दिया गया है। जोकि एंड्रॉइड 13 को सपोर्ट करता है। Motorola Edge 40 में 4500एमएएच की बैटरी मिलती है जो 68 वॉट के फास्ट चार्जिंगको सपोर्ट करती है।




स्टोरेज क्षमता -

Motorola Edge 40 में कंपनी ने 8GB रैम और 256 इंटरनल स्टोरेज दिया है।

कीमत -

कंपनी ने Motorola Edge 40 को 29,999 रुपये कीमत पर लांच किया है लेकिन ऑफर्स के तहत ये 27,999 रुपये में उपलब्ध है।



Updated : 23 May 2023 2:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top
motorola edge 40 news, news, smartphone news, motorola news, Motorola Edge 40, Mediatek Dimensity 8020 processor smartphone, Mediatek Dimensity 8020 processor phone