Tech News: क्या है Mosquito Killer Lamp, जो बारिश में मच्छरों के आतंक को करते हैं कंट्रोल

Mosquito Killer Lamp: बारिश के मौसम में मच्छरों का आतंक सबसे ज्यादा बढ़ जाता है जिस वजह से मच्छरों के काटने वाली बीमारी मलेरिया, डेंगू के मामले में सबसे ज्यादा बारिश के मौसम में है देखने के लिए मिलता है। मच्छरों को भगाने के लिए कॉइल, स्प्रे या लिक्विड जैसे केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह भी सेहत के लिए सही नहीं होता है।
आज हम आपको एक खास तरह के लैंप के बारे में बता रहे है जो मच्छरों को काबू में करते हैं।
कैसा है Mosquito Killer Lamp
आपको खास तरह के लैंप के बारे में बताते चलें तो, ये एक USB से चलने वाला इलेक्ट्रिक लैंप है जो UV लाइट की मदद से मच्छरों को अपनी ओर खींचता है और उन्हें फंसाकर खत्म कर देता है। यह केमिकल फ्री रहता हैं।इसमें किसी भी तरह का जहरीली चीजें या स्प्रे नहीं होता, इसलिए ये बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी सेफ रहती है।
इसे आप लैपटॉप, मोबाइल चार्जर, पावर बैंक या किसी भी USB पोर्ट से चला सकते हैं. यानी बिजली की भी ज्यादा चिंता नहीं होती है।
जानिए कैसे इस्तेमाल करें यह लैंप
आपको बताते चलें कि, इस लैंप का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं। डिवाइस को USB केबल से किसी भी चार्जिंग सोर्स से कनेक्ट करें.
इसे कमरे के ऐसे कोने में रखें जहां लाइट कम हो (UV लाइट मच्छरों को अंधेरे में ज्यादा अट्रेक्ट करती है. दरवाजा और खिड़कियां बंद करके थोड़ी देर के लिए लैंप ऑन छोड़ दें। ऐसा करने से मच्छर इसमें फंस जाते हैं और या तो मर जाते है।आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon, Flipkart या लोकल इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से 500 से 1500 रुपये तक में खरीद सकते हैं।
