WhatsApp Feature Update: व्हाट्सएप पर आया नया फीचर, अब एक साथ सारे मैसेज पढ़ पाएंगे आप

Whatsapp Feature Update: व्हाट्सएप अपने यूजर्स को समय-समय पर नई फीचर्स की अपडेट देता रहता है। जिसके जरिए यूजर्स अपने व्हाट्सएप को आसानी से चला पाते हैं। हाल ही में व्हाट्सएप पर एक नया फीचर अपडेट हुआ है जिसके जरिए सारे मैसेज को एक साथ पढ़ पाएंगे। अब आपकी सब मैसेज को एक साथ पढ़ने की मुश्किल आसान हो जाएगी।
जानिए कैसा है फीचर
आपको बताते चलें कि, व्हाट्सएप के इस नए फीचर का नाम Message Summaries है। जिसे AI मेटा ने तैयार किया है। इस फीचर के जरिए आप चैट के कई सारे अनरीड मैसेज की समरी एक नजर में देख सकते हैं। अब आपको हर मैसेज को अलग-अलग खोलकर पढ़ने की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर आपके समय को बचाने वाला हो सकता हैं।एक ग्रुप में 100 मैसेज आए हैं, तो ये फीचर बताएगा कि उसमें किस टॉपिक पर बात हुई, जरूरी जानकारी क्या थी, ताकि आप समय बचाकर जल्दी से आगे बढ़ सकें।
जानिए कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल
आपको बताते चलें कि, आप इस खास तरीके के फीचर को सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते है। ये फीचर बाई डिफॉल्ट ऑन नहीं होता। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे ON या OFF कर सकते हैं. अभी इसे अमेरिका में अंग्रेजी भाषा में जारी किया गया है। भारत में इस फीचर को अपडेट करने में समय है।
