WhatsApp Update: क्या वॉट्सएप लगाएगा ज्यादा मैसेज भेजने पर लगाम, जल्द शुरू होगी यह नई पॉलिसी

क्या वॉट्सएप लगाएगा ज्यादा मैसेज भेजने पर लगाम, जल्द शुरू होगी यह नई पॉलिसी
X
व्हाट्सएप अपने नए बदलाव के साथ नई पॉलिसी शुरू करने वाला है इसके बाद ब्रॉडकास्ट मैसेज की लिमिट सेट हो जाएगी। इसके पीछे कंपनी की खास तैयारी है।

WhatsApp Update: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप हर किसी की दैनिक जरूरत बनते जा रहा है। मैसेज करने के लिए हर कोई व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार चैटिंग लम्बी हो जाती हैं। व्हाट्सएप अपने नए बदलाव के साथ नई पॉलिसी शुरू करने वाला है इसके बाद ब्रॉडकास्ट मैसेज की लिमिट सेट हो जाएगी। इसके पीछे कंपनी की खास तैयारी है चलिए जान लेते हैं इसके बारे में...

क्या है ये फीचर

आपको बताते चलें कि, वॉट्सएप पर नए बदलाव के साथ शुरू हो रहे इस फीचर की बात करें तो, फीचर Android Beta वर्जन 2.25.14.15 में शुरू किया गया है। इस अपडेट का असर नॉर्मल वॉट्सऐप अकाउंट के साथ बिजनेस अकाउंट पर भी पड़ता हैं। बताया यह भी जा रहा है कि, ये फीचर पिछले बीटा अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद भी मिल सकता है। वहीं पर इस बदलाव में यूजर्स केवल एक तय लिमिट तक ही ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज सकेंगे।

कैसे तय होगी ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजने की लिमिट

आपको बताते चलें कि, वॉट्सएप में ब्रॉडकास्ट मैसेज वह होते जो एक साथ कई कॉन्टैक्ट्स को भेज सकते हैं. लेकिन ये मैसेज पर्सनल चैट में आते हैं,रिसिवर को लगता है कि ये मैसेज एक-एक करके भेजे गए हैं। इन मैसेजेस को भेजने की मंथली लिमिट को तय किया जा रहा हैं। यूजर्स को हर महीने केवल 30 ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजने की परमिशन दी जा सकती है. अगर किसी यूजर को ज्यादा मैसेज भेजने हैं, तो उन्हें WhatsApp के स्टेटस या चैनल्स जैसे ऑप्शन का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

कैसा होगा बिजनेस अकाउंट के साथ

बताया जा रहा हैं कि, Meta बिजनेस के लिए एक पेड वर्जन शुरू किया जा रहा है. इसमें ज्यादा फीचर्स मिलेंगे जैसे मैसेज शेड्यूलिंग और कस्टमाइज्ड ब्रॉडकास्ट मैसेज शामिल होंगे. शुरुआत के टेस्टिंग फेज में 250 कस्टमाइज्ड मैसेज मुफ्त में दिए जाएंगे। मुफ्त मैसेज के बाद चार्ज लगेगा।

Tags

Next Story