16 अक्टूबर को लेनोवो करेगा, K Series के स्मार्टफोन को लॉन्च

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। चीनी निर्माता कंपनी लेनोवो इस महीने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। लेनोवो 16 अक्टूबर को भारत में एक कार्यक्रम आयोजित कराने वाली है। जिसमें वह अपना नया स्मार्टफोन पेश कर सकती है। इनवाइट से स्मार्टफोन के नाम का तो पता नहीं चला लेकिन इस पर लिखा है 'द किलर रिटर्न'। इवेंट के दौरान लेनोवो के8 नोट का अपग्रेड वर्जन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। याद करा दें कि सितंबर 2017 मेंलेनोवो के8 प्लस और लेनोवो के8 को लॉन्च किया गया था। लेनोवो के8 नोट पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुआ था।
लेनोवो के सीरीज के फोन 'किलर नोट' के नाम से जाने जाते हैं। कंपनी के इनवाइट को देखने से पता चलता है कि भारत में इवेंट के दौरान K Note सीरीज के नए स्मार्टफोन से पर्दा उठ सकता है। इनवाइट में हैंडसेट से संबंधित कोई भी जानकारी नदीं दी गई, लेकिन उम्मीद है कि यह मेटालिक फ्रेम और घुमावदार कॉर्नर के साथ आ सकता है। लेनोवो ने K8 सीरीज के कई स्मार्टफोन लॉन्च किए लेकिन इनमें से किसी भी हैंडसेट को भारत में लॉन्च नहीं किया गया। कंपनी जल्द चीन में अपना नया स्मार्टफोन Lenovo Z5 Pro को लॉन्च करने वाली है।
