Home > टेक अपडेट > तेज गति से फोटो क्लिक करने वाला हुआ कैमरा लॉन्च, जानें खासियत

तेज गति से फोटो क्लिक करने वाला हुआ कैमरा लॉन्च, जानें खासियत

तेज गति से फोटो क्लिक करने वाला हुआ कैमरा लॉन्च, जानें खासियत
X

नई दिल्ली। लेईका कैमरा एजी एक जर्मन कंपनी है। नए कम्पैक्ट फुल फ्रेम कैमरे को कैमरा मेकर कम्पनी लेईका ने नई तकनीक प्रदान करके लांच किया है। इसमें में 47.2MP का फुल फ्रेम सैंसर लगा है जो 4K वीडियो को भी रिकार्ड करता है। आपको बता दें की इस कैमरे में नई Maestro II इमेज प्रोसैसिंग इंजन को उसे किया गया है। जो इसमें लगे 28mm साइज के 47.2MP लैंस से क्लैरिटी वाली तस्वीरें ने में मदद करता है। इस कैमरे की खासियत है कि यह लंबी दूरी तक की तस्वीरो को खीचने मे समर्थ है। जिस वजह से इस ब्रांड के कैमरे को यूजर बहुत अच्छा रिस्पांस देते है।

कंपनी ने इस खास कैमरे को 10 फ्रेम्स को एक सैकेंड में क्लिक करने की क्षमता प्रदान की है, वहीं ऑटोफोकस करने में सिर्फ 0.15 सैकेंड्स का समय लेता है। वही यह 4K (अल्ट्रा HD) वीडियो को 30 फ्रेम्स प्रति सैकेंड की स्पीड से रिकार्ड करता हैं। जबकि 24 फ्रेम्स प्रति सैकेंड की स्पीड से CineyK को भी रिकार्ड किया जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कैमरे मे अ​त्यधिक तेज गति से फोटो का बिना खराब किए पिक करने की खासियत है। कंपनी ने इसमे 3 इंच की टच स्क्रीन भी लगी है। यह एक चार्ज में 350 तस्वीरें सकता हैं। यूजर अपनी सुविधा के अनुसार इस कैमरे को ब्लूटुथ और Wi-Fi से भी कनेक्ट कर सकता है। कंपनी ने उम्मीद जताई है​ कि अपने पुरान वर्जन की तुलना मे यह कैमरा ग्राहको को जरूर पसंद आएगा।

Updated : 22 April 2019 5:42 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top