इस दिन होगी जियो फोन 2 की अगली फ्लैश सेल

X
By - Swadesh Digital |3 Sept 2018 1:29 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली। जियो फोन 2 फ्लैश सेल के जरिए बेचा जा रहा है। अगर आप ने पिछली सेल में इस फोन को नहीं खरीद पाएं तो अब आपके पास एक और अवसर आ रहा है। दरअसल, आने वाले गुरुवार को जियो फोन 2 की तीसरी सेल शुरू की जाएगी और इसका समय दोपहर 12 बजे का होगा। गौर करने वाली बात यह है कि पहली और दूसरी सेल में 15 दिनों का अंतर था।
हम आपको बता दें कि हैंडसेट क्वर्टी की-पैड और डुअल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आने वाले इस जियो फोन 2 की भारत में कीमत 2,999 रुपये है। पहले स्लॉट में केवल जियो सिम सपोर्ट करेगी लेकिन दूसरे सिम स्लॉट में आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी की सिम लगा सकते हैं। जियो फोन 2 के लिए भी 49, 99 और 153 रुपये के तीन रिचार्ज पैक उपलब्ध हैं।
Next Story
