Home > टेक अपडेट > अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो देखें ऑफर

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो देखें ऑफर

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो देखें ऑफर
X

नई दिल्ली। कुछ महीनों में कई कंपनियों ने भारी कटौती की है. इनमें Apple, OnePlus, Xiaomi, Oppo और Vivo जैसे ब्रांड्स शामिल हैं. iPhone XR से लेकर Oppo A5s तक इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में 25,501 रुपये तक की कटौती की गई है. ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इन स्मार्टफोन्स को विकल्प के तौर रख सकते हैं. इनमें प्रीमियम से लेकर बजट तक कई स्मार्टफोन्स शामिल हैं.iPhone XR को 23,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है जिसके बाद इस फोन को 53,400 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी वास्तविक कीमत 74,900 रुपये है.Poco F1 के बेस वेरिएंट को अब 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह इस फोन को मिला दूसरा प्राइस कट है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि OnePlus 6T को 9,000 रुपये तक का प्राइस कट मिला है. इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 37,999 रुपये के बजाय 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 41,999 रुपये के बजाय 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 45,999 रुपये के बजाय 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.OnePlus 6T को यूजर्स द्वारा बेहद पसंद किया गया है. प्रीमियम सेगमेंट में आने वाले यह चर्चित स्मार्टफोन है. अगर आप इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

अगर बात करें इसके अन्य फीचर की तो Nokia 3.2 के 2 जीबी रैम वेरिएंट को अब 10,199 रुपये के बजाय 8,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत में 1,709 रुपये की कटौती गई है. वहीं, इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट को 12,399 रुपये के बजाय 10,290 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत में 2,109 रुपये की कटौती गई है. Nokia 4.2 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को 10,490 रुपये में खरीद जा सकता है. इसकी वास्तविक कीमत 10,990 रुपये है। इसकी कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है.Nokia 8.1 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे 26,999 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था. वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है जिसे 7,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Updated : 27 Jun 2019 2:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top