Home > टेक अपडेट > हुवावे ने किये यह दो नए स्मार्टफोन लॉन्च

हुवावे ने किये यह दो नए स्मार्टफोन लॉन्च

नई दिल्ली। हुवावे ने अपने दो स्मार्टफोन हुवावे पी30 प्रो और हुवावे पी30 लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों फोन को पेरिस में आयोजित इवेंट के दौरान पेश किया गया। इसमें कंपनी ने FreeLace, FreeBuds Lite ईयरबड्स, Watch GT Elegant, Watch GT Active और 12,000 एमएएच वाले पावर बैंक को भी लॉन्च किया है। हुवावे पी30 की शुरुआती कीमत 799 यूरो (लगभग 62,200 रुपये) है। वहीं दूसरी तरफ हुवावे पी30 प्रो की शुरुआती कीमत 999 यूरो (लगभग 77,800 रुपये) है। इस दाम में आपको 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट खरीदा जा सकता है।

हुवावे पी30 और पी30 प्रो दोनों ही फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलते हैं। पी30 प्रो में 6.47 इंच का फुल-एचडी+ ओएलइडी स्क्रीन है। वहीं, पी30 में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले है। हुवावे ने अपने इन हैंडसेट्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। हुवावे पी30 और पी30 प्रो में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू दिया गया है। किरिन 980 चिपसेट के साथ दो न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPUs) भी हैं।

हुवावे पी30 में जान फूंकने के लिए 3,650 एमएएच की बैटरी तो वहीं हुवावे पी30 प्रो में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Huawei P30 और P30 Pro दोनों ही फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो हुवावे पी30 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप है, 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, 1/1.7 इंच हुवावे सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर है और इसका अपर्चर एफ/1.6 है। 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/3.4 है और टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा है।

हुवावे पी30 में टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा नहीं दिया गया है। इसमें 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.8 है, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेकेंडरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है।

Updated : 28 March 2019 4:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top