Home > टेक अपडेट > Huawei ने बेचे 60 लाख पी 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स

Huawei ने बेचे 60 लाख पी 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स

Huawei ने बेचे 60 लाख पी 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स
X

Huawei ने इस साल मार्च के अंत में लांच की गई अपनी पी 20 सीरीज के कुल 60 लाख स्मार्टफोन्स की बिक्री की है। कंपनी ने गुरुवार को यह घोषणा की। 'पी20 प्रो' की कीमत 64,999 रुपये है, जिसमें दुनिया का पहला लेइसा त्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है। Huawei उपभोक्ता व्यापार समूह के मुताबिक पी 2० का दुनिया भर में प्रदर्शन पिछले साल लांच की गई पी 10 सीरीज की तुलना में 81 फीसदी रहा। हुआवे के हैंडसेट्स लाइन के अध्यक्ष केविन हो ने एक बयान में कहा, 'हुआवे श्रृंखला का अविश्वसनीय स्वागत और बिक्री प्रदर्शन यह दशार्ता है कि हम अपने बाजारों को समझते हैं और नवाचार और आरएंडडी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है।'

Huawei ने भारतीय बाजार में मई में अपना फ्लैगशिप पी20 प्रो और पी20 लाइट लांच किया, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से संचालित तिहरे पिछला कैमरा प्रणाली वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। 'पी20 प्रो' की कीमत 64,999 रुपये है, जिसमें दुनिया का पहला लेइसा त्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसे 'डीएक्सओमार्क' ने प्रीमियम स्मार्टफोन खंड में सबसे अधिक स्कोर दिया है, जो एप्पल और सैमसंग के डिवाइसों से भी अधिक है।

Updated : 15 Jun 2018 6:05 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top