Tech News: iPhone में कैमरा की ऐसे करें सेटिंग, शानदार बनेगी आपकी फोटो-वीडियो

iPhone में कैमरा की ऐसे करें सेटिंग, शानदार बनेगी आपकी फोटो-वीडियो
X
आपके iPhone से खींची गई फोटो और बनाई गई वीडियो प्रोफेशनल दिखे, तो इसके लिए सही कैमरा सेटिंग और कुछ जरूरी टिप्स का जानना बेहद जरूरी है।

iPhone Camera Settings : iPhone यूजर्स अपने फोन को शानदार बनाने के लिए नए फीचर को इस्तेमाल करते रहते है। iPhone पर कैमरा क्वालिटी सही होती है जो फोटो निकालना आसान होता हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके iPhone से खींची गई फोटो और बनाई गई वीडियो प्रोफेशनल दिखे, तो इसके लिए सही कैमरा सेटिंग और कुछ जरूरी टिप्स का जानना बेहद जरूरी है.

जानिए कैसे करें कैमरा की सेटिंग

आपको बताते चलें, फोन में फोटो और वीडियो को क्लियर करने के लिए सेटिंग कर सकते हैं। High Efficiency (HEIF/HEVC) स्टोरेज बचाता है। Most Compatible (JPEG/H.264) सभी डिवाइस में आसानी से चलेगा. प्रोफेशनल क्वालिटी के लिए HEIF/HEVC बेहतर है, लेकिन शेयरिंग आसान चाहिए तो JPEG चुनें।

फोटो की करें सेटिंग

आपको बताते चलें कि, इसके लिए आपको सेटिंग्स ओपन करनी है कैमरा पर जाएं और Grid पर क्लिक करें और उसे ऑन करें. इससे 3×3 लाइनें दिखेंगी, जिससे आप बेहतर कंपोजिशन के साथ फोटो ले सकेंगे। इसे ऑन करने के लिए सेटिंग्स में जाएं और कैमरा पर क्लिक करें. इसके बाद Smart HDR (या Auto HDR) के ऑप्शन को ऑन कर दें. HDR से डार्क और ब्राइट दोनों बैलेंस अच्छे होते हैं और डिटेल ज्यादा साफ आती है।

Video के ऐसे करें सेटिंग

वीडियो रिकॉर्डिंग सेट करने के लिए सेटिंग्स में जाए और कैमरा पर क्लिक करें. इसके बाद Record Video में 720p, 1080p, 4K और 60fps तक चुन सकते हैं. अच्छी क्वालिटी के लिए 4K at 30fps या 1080p at 60fps सेलेक्ट करें. वीडियो स्मूद और शार्प बनेगी।

Tags

Next Story