Home > टेक अपडेट > 12 मई को हॉनर 9X प्रो भारत में होगा लॉन्च

12 मई को हॉनर 9X प्रो भारत में होगा लॉन्च

12 मई को हॉनर 9X प्रो भारत में होगा लॉन्च
X

नई दिल्ली। चीनी कंपनी हॉनर भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor 9X Pro भारत में आगामी 12 मई को पेश करेगी। यह फोन बिक्री कि लेइ ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा और भारत में इसकी कीमत 15-20 हजार रुपये के बीच हो सकती है। इस फोन का ग्लोबल वेरियंट फरवरी में लॉन्च किया गया था। इस फोन को पावर HiSilicon Kirin 810 प्रोसेसर से प्राप्त होगा। इस फोन में सेल्फी के लिए नॉच डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि यह गूगल मोबाइल सर्विस और प्ले स्टोर के साथ नहीं लॉन्च किया गया था। इसमें Huawei AppGallery प्रीलोडेड है।

हॉनर 9 एक्स प्रो एंड्रॉडय 9 आधारित EMUI 9.1 पर काम करता है। इस फोन में 6.59 इंच फुल एचडी + डिस्प्ले दिया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1,080x2,340 है। हॉनर के इस फोन को Kirin 810 से पावर मिलती है। इसमें 6जीबी रैम, 256जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई थी। साथ ही इसमें 512जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, जो वाइड एंगल का काम करता है। दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन 40000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया गया था। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि भारत में लॉन्च होने वाले इस फोन के स्पेसिफिकेशन में कितना बदलाव किया जाएगा।

Updated : 8 May 2020 1:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top