AC Blast News: गर्मी में AC ब्लास्ट का खतरा होता है बहुत ज्यादा, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

गर्मी में AC ब्लास्ट का खतरा होता है बहुत ज्यादा, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
X
AC Blast News: गर्मियों के दिनों में एसी ब्लास्ट का खतरा काफी ज्यादा होता है l जानें क्या है इसके पीछे की वजह l

AC Blast News: गर्मियों के मौसम में हर किसी को एसी में रहना बहुत ज्यादा पसंद है l लोग दिन भर एसी में रहकर राहत महसूस करते हैं l लेकिन बता दें कि एसी लगाने के साथ साथ कई सावधानियां भी रखनी होती है l नहीं तो यह जानलेवा बन जाता है l आए दिन हम सुनते रहते है कि अलग अलग शहरों में एसी फटने की ख़बरें सामने आती हैं l इसका क्या कारण है ये जानना बहुत जरूरी है l जानें आखिर क्या है इसकी वजह-

इलेक्ट्रिकल खराबी

कई बार एसी में इलेक्ट्रिकल दिक्कत आ जाती है, जैसे सर्किट ओवरलोड हो जाना या वायरिंग में फॉल्ट। ऐसे में अगर समय रहते सर्विसिंग नहीं कराई गई तो यह छोटी-सी चूक बड़ा हादसा बन सकती है।

ओवरहीटिंग से खतरा

लगातार बिना रुके 12-15 घंटे तक एसी चलाने से उसका कंप्रेसर ओवरहीट हो सकता है। जब कंप्रेसर बहुत गर्म हो जाता है, तो उसमें आग लगने और ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।

गैस लीकेज

अगर एसी में गैस लीकेज हो रही हो और वह समय रहते पकड़ी न जाए, तो ओवरहीटिंग के साथ मिलकर ये एक खतरनाक कॉम्बिनेशन बन सकता है। इससे आग लग सकती है और पूरी यूनिट फट सकती है।

खराब वायरिंग

सेटिंग के समय या बाद में अगर लोकल क्वालिटी की वायरिंग का इस्तेमाल किया गया हो, तो वह ज्यादा करंट या हीट झेल नहीं पाती। जिसका नतीजा यह निकला है कि स्पार्किंग, शॉर्ट सर्किट और एसी ब्लास्ट हो जाता है l

जाम फिल्टर

अगर आप नियमित रूप से एसी का फिल्टर साफ नहीं करते, तो उसमें धूल-मिट्टी जम जाती है। इससे एयर फ्लो रुकता है, कूलिंग घटती है और कंप्रेसर पर प्रेशर बढ़ जाता है, जिससे ब्लास्ट का खतरा पैदा होता है।

Tags

Next Story