Tech News: इस दिन इवेंट में गूगल नई Pixel 10 series को करेगा लॉन्च, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने दी जानकारी

Google Upcoming Event: गूगल अपने यूजर्स के लिए जल्द ही बड़ी खुशखबरी लेकर आने आने वाला है। अगस्त में गूगल फ्लैगशिप फीचर्स के साथ नई Pixel 10 series को लॉन्च कर सकता है। इसे गूगल का खास इवेंट माना जा रहा हैं, जिसमें नए पिक्सल बड्स और पिक्सल वॉच को उतारा जा सकता है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी गई है।
गुरमन ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
आपको बताते चलें, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन द्वारा सोशल मीडिया पर अपकमिंग इवेंट्स के बारे में जानकारी दी है। मेड बाय गूगल 2025 इवेंट 20 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए Made by Google के ऑफिशियल X अकाउंट ने भी इस बात की पुष्टि की है। बस इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
जानिए किन सीरीज को कर सकता हैं लॉन्च
आपको बताते चलें, गूगल के आगामी इवेंट के दौरान कई सीरीज की लॉन्चिंग की जा सकती हैं। नई पिक्सल 10 सीरीज में नए Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold को लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी है कि, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस नई सीरीज में कंपनी के टेंसर जी5 चिपसेट का इस्तमाल किया जा सकता हैं।
स्मार्टफोन के अलावा इवेंट में नई पिक्सल वॉच 4 को उतारा जा सकता है, रिपोर्ट्स की माने तो इस नई वॉच में मौजूदा मॉडल वाला स्नैपड्रैगन डब्ल्यू5 जेनरेशन 1 प्रोसेसर मिलेगा। नई वॉच के साथ ग्राहकों के लिए नए पिक्सल बड्स 2ए को उतारा जा सकता है. नए ईयरबड्स की कीमत 149 यूरो (लगभग 14 हजार रुपए) हो सकती है।
