Tech News: Gmail ने नया और स्मार्ट फीचर किया लॉन्च, स्कैम मेल को करेगा कंट्रोल

X
By - Deepika Pal |10 July 2025 9:22 PM IST
Reading Time: हाल ही में Gmail ने एक नया और स्मार्ट फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम Manage Subscriptions है जो आपको हेल्दी मेल दिलाता है।
Tech News : गूगल हो या जीमेल हर किसी के लिए यह एक जरूरत बनता हुआ जा रहा हैं। जीमेल पर दर्जनों मेल आती रहती है जिसे मैनेज कर पाना आसान नहीं होता है। कई बार जरूरी मेल के साथ ही फालतू और स्कैम मेल भी आते रहते हैं। इसे देखते हुए हाल ही में Gmail ने एक नया और स्मार्ट फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम Manage Subscriptions है जो आपको हेल्दी मेल दिलाता है।
जानिए कैसा है फीचर
आपको इस खास तरीके के नए फीचर की बात करें तो, Gmail का एक AI-बेस्ड टूल है जो आपके मेल को स्कैन करके ये पहचानता है कि आप किन-किन कंपनियों या वेबसाइट्स के न्यूजलेटर्स और प्रमोशनल ईमेल्स को सब्सक्राइब कर चुके हैं। इस फीचर के जरिए आप सब्सक्रिप्शन की लिस्ट बनाता है। इस फीचर के जरिए फालतू मेल को ब्लॉक या स्पैम में भेज सकते हैं।
कैसे इस्तेमाल कर सकेंगे फीचर
- अपने मोबाइल या लैपटॉप में Gmail ऐप या वेबसाइट खोलें। ऊपर या साइड में मौजूद Promotions टैब पर क्लिक करें।
- यहां आपको ऊपर की तरफ Manage Subscriptions का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें आपको एक लिस्ट दिखाई देगी उन सभी कंपनियों/साइट्स की, जिनके मेल आप रेगुलर पाते हैं।
- अब आप आराम से एक-एक करके देख सकते हैं कि किसे रखें और किसे हटाएं।
- फिलहाल ये फीचर Gmail मोबाइल ऐप Android और iOS पर यूज करने के लिए मिलेगा. Gmail वेबसाइट डेस्कटॉप और लैपटॉप दोनों पर धीरे-धीरे शुरू हो रहा है।
Next Story
