रक्षाबंधन पर बहन के लिए दें यह तोहफा, कम बजट में हैं अच्छे ऑप्शन

रक्षाबंधन पर बहन के लिए दें यह तोहफा, कम बजट में हैं अच्छे ऑप्शन
X

नई दिल्ली। रक्षाबंधन पर अपनी बहन को ये गिफ्ट दे सकते हैं। अमेजन के राखी स्टोर पर रक्षाबंधन पर कई सारे गिफ्ट्स हैं। इन गिफ्ट्स की कीमत 10 रुपये से शुरू होकर 10 हजार रुपये तक हैं। इसमें आप ईमेल गिफ्ट कार्ड से लेकर फिजिकल गिफ्ट कार्ड बॉक्स का भी दे सकते हैं।

ये हैं ऑप्शन

आप अपनी बहन को ज्वैलरी, बैग्स, वॉच, राखी थीम टीशर्ट आदि गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा बहन भाई के गिफ्ट के लिए समार्टफोन, टीवी, कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक, अमेजन डिवाइस, लेपटॉप और फैशन क्लोद्स आदि गिफ्ट ले सकते हैं।

स्मार्टफोन

रेडमी 7, विवो V15, रियलमी 3, वन प्लस 7 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी M40, ओप्पो एफ11, ओप्पो K3, विवो वी11 आदि पर अमेजन पर डिस्काउंट भी मिल रहा है। कैमरा पर भी 5000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

Tags

Next Story