Tech News: Apple का यह फीचर है बड़ा कमाल का, 53 वर्षीय पर्वतारोही की बचाई जान

Apple Latest Features: स्मार्टफोन के दुनिया में लीडिंग कंपनी apple पहले से काबिज है जो कई अन्य स्मार्टफोन को टक्कर देती है। हाल ही में iPhone के एक फीचर ने ऐसा कमाल कर दिया जो शायद ही कोई और फोन कर पाएं। apple के इस फीचर से 53 वर्षीय पर्वतारोही की जान बच पाई है।
इस फीचर ने कर दिखाया कमाल
आपको बताते चलें, आईफोन में सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर ने 53 वर्षीय पर्वतारोही की जान बचा ली। बताया जाता हैं कि, 53 वर्षीय पर्वतारोही लगभग 10 हजार फीट का ऊंचाई पर फंस गया था उस दौरान आईफोन में मौजूद इस सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर ने कमाल कर दिखाया है। जहां पर शख्स की जान बचाई है। बताया ये पर्वतारोही Snowmass Mountain पर चढ़ने के बाद वापस लौट रहा था, इसने ग्लिसेडिंग तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बर्फ से ढकी ढलानों पर संतुलित तरीके से नीचे स्लाइड करना शुरू किया लेकिन इस दौरान इस शख्स की कलाई पर चोट लग गई।
जानिए किस मॉडल में मिलेगा फीचर
आपको बताते चलें कि, यह खास तरह का फीचर, iPhone 14 और इसके बाद आए सभी मॉडल्स में कंपनी ने इस फीचर को दिया है। ये फीचर उस वक्त काम आता है जब नेटवर्क या फिर वाई-फाई कनेक्टिविटी नहीं है। ये फीचर iOS 18 में मिलता है, इस फीचर की मदद से आप सैटेलाइट के जरिए मैसेज भेजकर अपने परिवार और दोस्तों से कनेक्ट कर सकते हैं। ये फीचर केवल कुछ ही देशों में यूजर्स के लिए मिलता हैं।