Home > टेक अपडेट > #TechUpdate : व्हाट्सएप पर यह फीचर पकड़ेगा फेक इमेज

#TechUpdate : व्हाट्सएप पर यह फीचर पकड़ेगा फेक इमेज

#TechUpdate : व्हाट्सएप पर यह फीचर पकड़ेगा फेक इमेज
X

नई दिल्ली। व्हाट्सएप फर्जी जानकारी को पकड़ने के लिए 'सर्च इमेज' टूल लेकर आ रहा है। यह टूल उपयोगकर्ता को फोटो को सत्यापित करने की सुविधा देगा। तकनीकी जानकारी देने वाली वेबसाइट व्हाट्सएप बीटा इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी सर्च इमेज फीचर पर काम कर रही है। उसकी मदद से उपयोगकर्ता अपनी मौजूदा चैट से सीधे गूगल पर इमेज को आसानी से खोज पाएंगे। वेबसाइट पर जारी किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि चैट में आई तस्वीर को चुनने के बाद आपको यह फीचर दिखेगा। यह फीचर फिलहाल स्टेबल वर्जन में उपलब्ध नहीं है बल्कि यह अभी बीटा वर्जन में मौजूद है। बताते चलें कि व्हाट्सएप सर्च फीचर इमेज को सर्च करने के लिए गूगल एपीआई का इस्तेमाल करेगा।

विश्व में फेक न्यूज और गलत जानकारी की वजह से कई अप्रिय घटनाएं हो चुकी हैं। इसके कारण व्हाट्सएप और फेसबुक कड़ी आलोचना का सामना कर चुके हैं। इसके बाद फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने अखबार, रेडियो और टीवी चैनल पर विज्ञापन देकर फर्जी जानकारी को फैलाने से रोकने की सलाह दी थी। अब उसके बाद व्हाट्सएप ने 'सर्च इमेज' नामक यह अगला कदम उठाया है ताकि गलत जानकारी को फैलने से रोका जा सके।

Updated : 16 March 2019 9:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top